The Green Institute
Campus Placement 2022: बंपर प्लेसमेंट से द ग्रीन इंस्टिट्यूट, हल्द्वानी कैंपस की ओर छात्रों का झुकाव बढ़ा
पिछले दो तीन सत्रों से बंपर कैंपस चयन और प्री प्लेसमेंट ऑफरों की झड़ी की वजह से द ग्रीन इंस्टिट्यूट, हल्द्वानी कैंपस की ओर छात्रों का रुझान बढ़ा है। इस बार तो स्थिति यह है कि होटल मैनेजमेंट के अंतिम सेमेस्टर का सत्र शुरू होते ही छात्रों को रिकॉर्ड प्री प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। थे ग्रीन इंस्टिट्यूट कैंपस में नये सत्र में दाखिले के दौरान इसका असर भर दिखा है।